File not found
INSPIRATION

श्रीदेवी के नाम से होगा फ्लाईओवर

बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी आज भले ही हम सबके बीच ना हो ,पर उनकी मुस्कान ,उनका अभिनय और उनकी फिल्मे हमेशा हम सभी के दिलो में ताज़ा रहेगी | 24 फरवरी2018 को श्रीदेवी हम सभी को अलविदा कह गयी और अब उनके चाहने वाले उनेक लिए कुछ करना चाहते हैं |

हाल ही में खबर आयी है की मुंबई के अंधेरी इलाके के एक फ्लाईओवर को श्रीदेवी का नाम दिया जाएगा। दरअसल बीजेपी कॉर्पोरेटर योगीराज दाभाडकर जोकि वेस्ट वॉर्ड समिति के चेयरमैन हैं उन्होंने मेयर को अपनी तरफ से एक खत लिखकर गुजारिश की है कि मुंबई स्थित अंधेरी लोखंडवाला कॉम्पलेक्स के पास मोगरा नाले के फ्लाईओवर को श्रीदेवी का नाम दिया जाए। योगीराज की मांग है कि श्रीदेवी की याद में इस फ्लाईओवर को अभिनेत्री श्रीदेवी उड़ानपूल का नाम दिया जाना चाहिए |

खबरे हैं की अगर योगिराज की ये मांग पूरी हो गयी तो जल्द ही इस फ्लाईओवर का नाम श्रीदेवी के नाम पर रख दिया जायेगा |योगिराज ने ये भी कहा है की वहां के आस आपस के रहने वाले लोग भी यही चाहते है | पर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो चाहते है की किसी फ्लाईओवर को नहीं बल्कि किसी चौक या रोड को श्रीदेवी का नाम देना चाहिए।

श्रीदेवी ने बॉलीवुड में अपन एक अलग ही मुकाम बनाया था | शायद ही ऐसा कोई हो जो श्रीदेवी को ना पसंद करता हो | श्रीदेवी की मौत की खबर ने सभी को हिला कर रख दिया | और उनके बाथटब में डूबने वाली खबर को आज तक कई लोग हज़म नहीं कर पाए हैं |

अब देखते है अगर मेयर योगिराज की बात को मान लेते है तो वो दिन दूर नहीं जब श्रीदेवी के नाम से फ्लाईओवर का नाम होगा |